कोरोना ; राहत कोष के लिए आगे आया परमार्थम भी


 बीकानेर।  वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से देशव्यापी लोक डाउन के तहत जरूरतमंदों के लिए पीएम, सीएम व जिला प्रशासन की सहयोगात्मक अपील का असर व्यापक स्तर पर दिख रहा है। रविवार को यहां की सादुल कॉलोनी के परमार्थम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राहत कोष के लिए ₹100000 (एक लाख रुपये) की सहयोग राशि का चेक जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को दिया गया। सीए अभय एस शर्मा ने बताया कि परमार्थम के ट्रस्टी निर्मल छल्लानी व प्रदीप छल्लानी ने जिला कलेक्टर को यह चेक प्रदान किया। कलेक्टर गौतम ने भी राष्ट्रहित में दिए गए योगदान पर उनका आभार जताया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर रविवार, 5 अप्रैल की रात्रि को 9 बजे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील के तहत  घर की बत्तियां बंद करके सामूहिक रुप से दीप रोशन करने की अपील भी की।


Popular posts from this blog

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

एयरटेल और जगरनॉट ने की हजारों ई-बुक फ्री में उपलब्ध करने की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश