कोरोना की वजह से भारत के इस शहर में है इटली जैसा हाल, 11000 से भी अधिक लोग हैं संदिग्ध


जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोनावायरस महामारी पहले ही घोषित हो गया था, जिसके चलते अब यह भारत के लगभग सभी राज्यों में पहुंच चुका है, राजस्थान के 4 शहर ऐसे हैं जिनमें कोरोनावायरस का कम्युनिटी इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है|


भीलवाड़ा में तो तीसरे स्तर पर कम्युनिटी इंफेक्शन फैल चुका है, जिसकी वजह से भीलवाड़ा की सीमाएं 1 सप्ताह तक सील है, अब कोरोनावायरस के खौफ के कारण लोग बड़ी संख्या में भाग कर दूसरे जिलों में जा चुके हैं, यह ऐसे लोग हैं जिनमें कम्युनिटी इंफेक्शन का खतरा है, अब तक प्रदेश में 43 कुल कोरोनावायरस के मरीज हैं, जिनमें से भीलवाड़ा के अंदर ही 19 मौजूद हैं, यहां पर 457 सैंपल में से 19 पॉजीटिव पाए गए, जिसके चलते यहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया, मेडिकल टीम के अनुसार इस जिले में 11000 से भी ज्यादा संदिग्ध लोग मौजूद हैं और इन संदिग्ध लोगों में से 6500 लोगों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है|


मेडिकल कॉलेज के निर्देशक डॉ नंदा ने बताया कि अभी हमारे अस्पताल में 11 कोरोना संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं और हमारे यहां पर 100 बिस्तर की क्षमता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मदद से हमने निजी अस्पतालों को जोड़ा है, जिसके चलते हमारी क्षमता 450 बिस्तर तक पहुंच गई है, यदि कम्युनिटी आउटब्रेक होता है तो मरीजों की देखभाल करने के लिए पूरी तैयारी है, कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए 35000 मास्क यहां पर बांटे गए हैं, प्रशासन के पास 35000 मास्क पहुंच चुके हैं और पूरे शहर में आपको गिने चुने ही लोग मिलेंगे जो प्रशासन के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हो, क्योंकि सिविल सोसाइटी ने भी इस लोक डाउन में खास योगदान दिया है, इतना ही नहीं गरीब परिवार के सदस्यों की मदद के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं, यहां पर राशन के हर रोज 5500 पैक्ट वितरित किए जा रहे हैं|


Popular posts from this blog

भारती एंटरप्राइजेज ने की कोविड-19 के खिलाफ 100 करोड़ रूपए का योगदान की घोषणा

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश

एयरटेल और जगरनॉट ने की हजारों ई-बुक फ्री में उपलब्ध करने की घोषणा